-मूल रूप से हरियाणा के अनंगपुर गांव के रहने वाले हैं अभिषेक भड़ाना
-ननिहाल पहुंचने पर किया गया स्‍वागत

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: हरियाणा के अनंगपुर गांव के रहने वाले अभिषेक भड़ाना हाल ही में सिविल जज बने थे। जज बनने के बाद वह ग्रेटर नोएडा के चुहडपुर खादर गांव में चौधरी धीरज सिंह भाटी के आवास पर पहुंचे। क्षेत्र के सम्मानित बुजुर्गों, नौजवान एवं करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा पगड़ी, फूलमाला, प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर उन्‍हें सम्मानित किया। चूहनड़पर गांव में उनकी ननिहाल है। गांव से उनका विशेष लगाव है। करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि हरियाणा के अनंगपुर गांव के रहने वाले अभिषेक भड़ाना ने हाल ही में पीसीएस जे की परीक्षा उत्तीर्ण कर सिविल जज बनें हैं। सिविल जज बनने के बाद अपनी ननिहाल चुहडपुर खादर पहुंचने पर ग्रामीणों एवं क्षेत्र के लोगों ने भव्य स्वागत किया। अभिषेक ने सभी का आभार व्‍यक्‍त किया। इस अवसर पर प्रवीण भारती ने कहा कि ग्रामीण आंचल में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। यह बात अभिषेक भड़ाना ने सिविल जज बनकर साबति कर दिया। अभिषेक भड़ाना से क्षेत्र के छात्र छात्रों एवं युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए ताकि वह भी पढ़ाई कर विभिन्न उच्च पदों पर पहुंचकर क्षेत्र एवं अपने गांव का नाम रोशन कर सकें। इस अवसर पर धीरज सिंह भाटी, भागीरथ, मेहरचंद प्रधा,न ब्रह्म सिंह मास्टर, बालेश्वर नागर, ज्ञानी भाटी, रणवीर सिंह, हृदय कसाना, शशांक भाटी, रामकुमार भाटी, रघुराज भाटी, हेमचंद प्रधान, धर्मेंद्र आर्य, जगदीश प्रधान, सिंहराज, राम सिंह, रिंकू टाईगर, राजू नागर, शरदा भाटी, जुग्गी प्रधान, रोहतास, देशपाल भाटी, नरेंद्र भाटी, कपिल भाटी आदि लोग मौजूद थे।