-युवाओं से की नशे से दूर रहने की अपील
-नॉलेज पार्क के 6 कॉलेजों के बाहर किया नुक्‍कड़ नाटक

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ग्रेटर नोएडा द्वारा नशा मुक्त अभियान – जीवन कल्प अभियान के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना और समाज को नशा मुक्त बनाने की दिशा में प्रेरित करना है। संगठन के सदस्‍यों ने नाटक के माध्‍यम से युवाओं को नशे के दुष्‍परिणाम के बारे में बताया। युवाओं से अपील की कि किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहें।

इन कॉलेजों के सामने किया नुक्‍कड़ नाटक
एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने GNIOT कॉलेज चौराहा, NIET कॉलेज चौराहा, शारदा विश्वविद्यालय, IIMT कॉलेज, और पेंट्रा चौराहा पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए। इन नाटकों के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि नशा केवल व्यक्ति को ही नहीं, बल्कि पूरे परिवार और समाज को भी प्रभावित करता है। इस अभियान में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं और स्थानीय लोगों ने भाग लिया। एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने सभी को नशा छोड़ने और इसके विरुद्ध जागरूकता फैलाने की शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर एबीवीपी ग्रेटर नोएडा के मीडिया संयोजक अभिनव गौड़ ने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और शिक्षा संस्थानों के साथ-साथ सार्वजनिक स्थलों पर भी इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।