द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : ईकोटेक एक थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित आसरा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के बेसमेंट में निर्माण कार्य के दौरान बड़ा हादसा हो गया। बृहस्पतिवार को निर्माण स्थल पर दीवार गिरने से पाँच मजदूर मलबे में दब गए, जिनमें से तीन की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए हैं।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
बेसमेंट में निर्माण कार्य चल रहा था, उसी दौरान अचानक एक दीवार भरभराकर गिर पड़ी। घटना की सूचना मिलते ही थाना ईकोटेक प्रथम और थाना कासना पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया। सभी घायलों को तत्काल निजी अस्पताल ले जाया गया।
उपचार के दौरान तीन की मौत
अस्पताल में उपचार के दौरान दो महिलाओं और एक पुरुष की मौत हो गई, जबकि दो पुरुष मजदूरों का इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार घायलों की स्थिति अब स्थिर और सामान्य है। जिनकी मौत हुई है उसमें अनीता (32 वर्ष) मालती (34 वर्ष) और पुष्पेंद्र (40 वर्ष) शामिल है। तीनों महोबा के रहने वाले थे। हादसे में धीरेंद्र कुमार (32 वर्ष) उमेश (35 वर्ष) घायल हुए है।
ठेकेदार हिरासत में, केस दर्ज
पुलिस के अनुसार, निर्माण कार्य में लापरवाही की आशंका है। संबंधित ठेकेदार को हिरासत में ले लिया गया है और परिजनों की तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की विधिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
