-देशभर के विभिन्न विश्वविद्यालयों से शिक्षकों, शोधकर्ताओं और विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा
-विशेषज्ञों ने सम्मेलन के विषय पर प्रमुखता से डाला प्रकाश
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित एक्यूरेट कॉलेज ऑफ फार्मेसी में एक दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का विषय था शेपिंग द फ्यूचर ऑफ फार्मेसी। सम्मेलन में विभिन्न क्षेत्र के विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया। विषय पर सभी ने प्रमुखता से प्रकाश डाला। सम्मेलन ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से हुआ। जिसमें देशभर के विभिन्न विश्वविद्यालयों से शिक्षकों, शोधकर्ताओं और विद्यार्थियों ने भाग लिया। कॉलेज की चेयरपर्सन पूनम शर्मा ने सम्मेलन की अध्यक्षता की। डॉ. मोजाहिदुल इस्लाम, निदेशक, एक्यूरेट कॉलेज ऑफ फार्मेसी ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का स्वागत किया। सम्मेलन में देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों से 70 से अधिक ऑफलाइन एवं 50 से अधिक ऑनलाइन पोस्टर प्रस्तुतियाँ दी गई। जिनमें प्रतिभागियों ने अपने शोध कार्य और नवाचार प्रस्तुत किए। कॉलेज द्वारा विश्व फार्मासिस्ट दिवस 2025 एवं फार्माकोविजिलेंस वीक 2025 के दौरान आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक प्रतियोगिताओं में विजेता रहे छात्रों को सम्मानित किया गया।

औषधीय चिकित्सा पर डाला प्रकाश
कार्यक्रम में प्रतिष्ठित वक्ताओं ने फार्मेसी और हेल्थकेयर के बदलते स्वरूप पर अपने विचार रखे। डॉ. जावेद अली, प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, जामिया हमदर्द विश्वविद्यालय, नई दिल्ली ने लिपोसोम्स के औषधीय उपयोग और उनकी आधुनिक चिकित्सा में भूमिका पर प्रकाश डाला। डॉ. एसके अब्दुल रहमान, डीन एवं प्रोफेसर, गलगोटियास विश्वविद्यालय ने आईपीआर (बौद्धिक संपदा अधिकार) के महत्व और फाइलिंग प्रक्रिया पर विस्तृत जानकारी दी। डॉ. मनोज शर्मा, क्यूपीपीवी एवं प्रमुख, ग्लोबल पेशेंट सेफ्टी सिस्टम एंड फार्माकोविजिलेंस, विन मेडिकेयर प्रा. लि., नई दिल्ली ने फार्माकोविजिलेंस के महत्व तथा एडीआर (Adverse Drug Reactions) के प्रबंधन पर अपने विचार साझा किए। डॉ. तनवीर नवेद, डिप्टी डीन, फैकल्टी ऑफ हेल्थ एंड एलाइड साइंसेस, एमिटी यूनिवर्सिटी, ग्रेटर नोएडा ने पोस्ट कोविड-19 युग में औषधीय पौधों के महत्व पर प्रकाश डाला। सम्मेलन फार्मेसी क्षेत्र में डिजिटल नवाचार, अनुसंधान और शिक्षा को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक प्रेरणादायी पहल साबित हुआ।

