-कॉलेज की शैक्षणिक उत्कृष्टता और शानदार प्लेसमेंट रिकॉर्ड पर मिला पुरस्‍कार
-पुरस्‍कार मिलने पर एक्यूरेट ग्रुप की चेयरपर्सन पूनम शर्मा ने व्‍यक्‍त की खुशी

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: शिक्षा के क्षेत्र में नए प्रतिमान स्थापित करने पर एक्यूरेट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस को नई दिल्ली में आयोजित टाइम्स नाउ एजुकेशन समिट एवं अवार्ड सेरेमनी-2025में एक्सीलेंस इन मैनेजमेंट एजुकेशन (Excellence in Management Education) पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार संस्थान की शैक्षणिक उत्कृष्टता, आधुनिक प्रबंधन प्रशिक्षण और शानदार प्लेसमेंट रिकॉर्ड का प्रमाण है। सम्मान समारोह देश की कई दिग्गज हस्तियों की गरिमामय उपस्थिति का साक्षी बना। संस्थान को यह पुरस्कार संजय कुमार (सचिव, स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार) द्वारा प्रदान किया गया। कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि दिल्‍ली सरकार के उच्‍च शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने संस्थान के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम में सुपर 30 के आनंद कुमार, तापसी पन्नू सहित अन्‍य लोग मौजूद थे। संस्थान की तरफ से ट्रॉफी डॉ. सतीश वर्मा और रिया चौधरी ने प्राप्त किया।

व्‍यक्त की खुशी
उपलब्धि पर एक्यूरेट ग्रुप की चेयरपर्सन पूनम शर्मा ने हर्ष व्यक्त किया और एक्यूरेट परिवार को बधाई दी। उन्‍होंने कहा कि यह पुरस्कार हमारे शिक्षकों की दूरदर्शिता और विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत का परिणाम है। टाइम्स नाउ जैसे प्रतिष्ठित मंच पर सम्मानित होना और संजय कुमार व आशीष सूद जैसे दिग्गजों के हाथों मान्यता प्राप्त करना हमारे लिए गर्व की बात है। इस सफलता में एक्यूरेट परिवार के सभी सदस्‍यों का सहयोग रहा है। समिट के दौरान हुए विचार-विमर्श में एक्यूरेट ग्रुप ने उद्योग-उन्मुख शिक्षा और कौशल विकास पर अपने विज़न को साझा किया। सम्मान ने संस्थान के उस संकल्प को और मजबूती दी है, जिसके तहत वह वैश्विक स्तर के पेशेवर नेतृत्वकर्ता तैयार करने के लिए निरंतर कार्यरत हैं।