द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : थाना सूरजपुर क्षेत्र कस्बा स्थित संतराम कॉलोनी में रहने वाली एक महिला ने बीती रात को पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले में मृतका के परिजनों ने उसके पति समेत ससुराल पक्ष के कई लोगों को नामित करते हुए दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है।

सूरजपुर कस्बा का है मामला
थाना सूरजपुर के प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि रेखा उर्फ सीमा उम्र 27 वर्ष पत्नी विपिन शर्मा ने बीती रात को संतराम कॉलोनी कस्बा सूरजपुर स्थित अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि मृतका की शादी 10 माह पूर्व हुई थी। उसका मायका दिल्ली के खजूरी में है। उन्होंने बताया कि मृतका के परिजन ने इस मामले में थाना सूरजपुर में दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है। उनका आरोप है की शादी के समय से ही मृतका के ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए उसका उत्पीड़न कर रहे थे। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।