-लगातार भूजल को बर्बाद कर रहा था ऐस बिल्‍डर
-द न्‍यूज गली ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी खबर

द न्‍यूज गली, नोएडा: ऐस बिल्‍डर के द्वारा सेक्‍टर 153 में बनाई जा रही बिल्डिंग में भूगर्भ जल की बर्बादी की जा रही थी। लाखों लीटर पीने योग्‍य स्‍वच्‍छ पानी को बर्बाद किया जा चुका था। पानी को नाले में बहाया जा रहा था। द न्‍यूज गली ने खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ ही भूगर्भ जल विभाग के द्वारा भी खबर का संज्ञान लिया गया। भूगर्भ विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की, जांच में मिला की मशीन लगाकर पानी की बर्बादी की जा रही थी। कार्रवाई करते हुए बिल्‍डर का काम बंद करा दिया गया।

ऐस बिल्‍डर की नहीं रुक रही मनमानी
ऐस बिल्‍डर के द्वारा शहर में कई जगह प्रोजेक्‍ट बनाए जा रहे हैं। प्रोजेक्‍ट बनाने के दौरान भूगर्भ जल को बर्बाद किया जाता है। मशीन लगाकर पानी को नाले में बहा दिया जाता है। पूर्व में भूगर्भ विभाग के द्वारा बिल्‍डर पर पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया जा चुका है। पूर्व में जुर्माना लगने के बाद भी बिल्‍डर की मनमानी रुकने का नाम नहीं ले रही थी। दोबारा से भूगर्भ जल की बर्बादी शुरू कर दी गई थी। जिला भूगर्भ जल अधि‍कारी अंकिता राय ने बताया कि मौके पर पहुंचकर जांच की गई, मशीन लगाकर पानी को नाले में फेंका जा रहा था। बिल्‍डर का काम बंद करा दिया गया है। वरिष्‍ठ अधिकारियों से वार्ता के बाद बिल्‍डर पर दस लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

सेक्‍टर 153 में बन रही बिल्डिंग
ऐस ग्रुप के द्वारा नोएडा सेक्‍टर 153 में बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है। बिल्डिंग बनाने से पहले भूजल निकालकर नाली में फेंका जा रहा था। पानी निकालने के लिए मशीनें लगाई गई थीं। एक अनुमान के तहत प्रतिदिन लाखों लीटर पानी नाली में फेंका जा रहा था। बिल्‍डर ने जमीन के नीचे भी चोरी से कुछ पाइप लगाए थे। पाइप के माध्‍यम से भी पानी नाली में बहाया जा रहा था। पानी को नाली में फेंकने का सिलसिला कई माह से चल रहा था। पानी निकाले जाने के कारण भूजल का स्‍तर लगातार नीचे गिर रहा है।