-प्रबंधक का वेतन रोकने का भी दिया आदेश
-लोगो ने एसीईओ की कार्रवाई को सराहा
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा शहर के साथ ही गांवों में भी नियमित सफाई के लिए करोड़ों रुपए का बजट तो जारी कर दिया गया है लेकिन संबंधित सफाई कंपनियों के द्वारा इसमें घोर लापरवाही बरती जाती है। एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस द्वारा बिरौंडी गांव में पहुंचकर सफाई का औचक निरीक्षण किया गया तो लापरवाही सामने आ गई। मामले में तत्काल कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्होंने सफाई कंपनी मैसर्स विमलराज पर 2 लाख रुपए की पेनल्टी लगाई है। साथ ही कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने के लिए नोटिस भी जारी किया है।
वेतन पर लगाई रोक
गांव में फैले कूड़े का ढ़ेर देखकर एसीईओ नाराज हो गई। उन्होंने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को कड़ी हिदायत दी। साथ ही कूड़े को साफ कराने का भी निर्देश दिया। एसीईओ ने मामले में विभाग की लापरवाही पर प्रबंधक, सहायक प्रबंधक और सफाई निरीक्षक का एक दिन का वेतन रोकने का भी आदेश जारी किया है। साथ ही कार्यों में लापरवाही पर प्रबंधक, सहायक प्रबंधक को नोटिस जारी कर 3 दिन में स्पष्टीकरण भी मांगा है। एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने कांट्रैक्टरों को सफाई व्यवस्था में लापरवाही बरतने पर कठोर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।
