ACEO's order in Omicron meaningless
-सेक्टर में लगे बिजली के पोल से गायब हैं स्ट्रीट लाइट
-एसीईओ प्रेरणा सिंह ने दिया था 24 घंटे में स्ट्रीट लाइट की समस्या दूर करने का निर्देश
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा:कार्यालय में बैठक कर अधिकारी आदेश तो दे देते हैं उनका कितना पालन हो रहा है इस संबंध में जानकारी करना मुनासिब नहीं समझते हैं। कुछ इसी प्रकार से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह के द्वारा दिया गया आदेश भी बेमानी साबित हो रहा है। स्ट्रीट लाइट सही करने की बात तो दूर सेक्टर में कई खंभों में तो स्ट्रीट लाइट ही गायब है। साथ ही कई खंबे गिर चुके हैं तो कुछ गिरने की कगार पर हैं। एसीईओ प्रेरणा सिंह ने बैठक कर आदेश दिया था कि सेक्टर व गांव में स्ट्रीट लाइट की समस्या 24 घंटे में दूर की जाए। अधिकारी के द्वारा दिया गया आदेश सिर्फ कागजी साबित हो रहा है।
खंबों से गायब है लाइट
ओमीक्रान वन ए सेक्टर में पिछले लंबे समय से स्ट्रीट लाइट की समस्या बनी हुई है। सेक्टर के लोग कई बार मामले की शिकायत संबंधित विभाग के अधिकारियों से कर चुके हैं लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही का आलम यह है कि खंभों से स्ट्रीट लाइट ही गायब है। कई खंबे टूट चुके हैं। साथ ही कई खंभों की स्ट्रीट लाइट बराब पड़ी है। इस कारण सेक्टर की अधिकतर गलियों में अंधेरा छाया रहता है।
सूर्या कंपनी हुई फेल
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने स्ट्रीट लाइट को सही रखने की जिम्मेदारी सूर्या कंपनी को दे रखी है। स्ट्रीट लाइट के रखरखाव में कंपनी पूरी तरह से फेल साबित हो रही है। हर सेक्टर में बड़ी संख्या में स्ट्रीट लाइट बंद पड़ी है।