-सुनवाई के बाद एनजीटी दे सकता है बड़ा आदेश
-लखनऊ के अधिकारियों ने कहा सूचना देने में हुई देरी
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: डीसीएम डेवू कंपनी में बड़ी संख्या में अवैध रुप से पेड़ काटने के मामले की एनजीटी में चल रही सुनवाई में मुख्य वन संरक्षक (CCF) लखनऊ ने एनजीटी में विस्तृत हलफनामा दाखिल किया है। यह भी कहा है कि एनजीटी में चल रही सुनवाई की जानकारी लखनऊ कार्यालय को देने में विलंब किया गया। बड़ी संख्या में पेट काटने के मामले को लेकर एनजीटी गंभीर है। मामले की अगली सुनवाई मंगलवार को होनी है। संभावना जताई जा रही है कि एनजीटी इसमें जल्द बड़ा निर्णय दे सकता है।
यह है दावा
पर्यावरण प्रेमी विक्रांत तोंगड़ ने मामले की शिकायत एनजीटी में की थी। उनका कहना है कि जो हलफनामा दाखिल किया गया है उसमें CCF लखनऊ ने नोएडा के वन विभाग के कामकाज को लेकर गहरी नाराजगी जताई है। इस सिलसिले में उन्होंने सीएफ मेरठ को एक पत्र भेजकर गौतमबुद्ध नगर के कुछ वन अधिकारियों के व्यवहार पर सवाल उठाए हैं। हलफनामे में यह भी उल्लेख है कि डीएफओ नोएडा कार्यालय ने लखनऊ स्थित वरिष्ठ अधिकारियों को एनजीटी केस की जानकारी देने में देरी की। साथ ही हलफनामे के पृष्ठ 111 के अनुसार, वन विभाग नोएडा ने शकुंतलम बिल्डर्स के कई अधिकारियों को नामजद करते हुए उनके खिलाफ अवैध पेड़ कटान के मामले में कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
