-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने निकाली है निजी अस्पताल के लिए स्कीम
-एक्टिव सिटीजन टीम कर रही जमीन पर सरकारी अस्पताल खोलने की मांग
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने निजी अस्पतालों के लिए चार प्लाटों की स्कीम निकाली है। जमीन का आवंटन बिडिंग के आधार पर होगा। एक्टिव सिटीजन टीम का कहना है कि सरकारी के मुकाबले निजी अस्पतालों की संख्या ग्रेटर नोएडा में कई गुना ज्यादा है। निजी अस्पताल महंगा इलाज कर जनता की जेब पर डाका डाल रहे हैं। ऐसे में इस जमीन पर सरकारी अस्पताल बनाया जाना चाहिए। एक्टिव सिटीजन टीम ने मामले में विधायक तेजपाल नागर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। विधायक ने मुद्दे पर सकारत्मक रुख एवं सहमति जताते हुए प्राधिकरण के साथ-साथ लखनऊ स्तर पर भी बात करने का आश्वासन दिया है।
यह है कहना
एक्टिव सिटीजन टीम का कहना है कि ग्रेटर नॉएडा प्राधिकरण ने निजी अस्पतालों के लिए 4 प्लाटों की स्कीम बिडिंग के आधार पर निकाली है। वर्त्तमान में निजी अस्पतालों की संख्या सरकारी से कई गुना ज्यादा है। ऐसे में इन प्लाटों पर सरकारी अस्पताल बनाए जाने चाहिए। प्राधिकरण अगर प्लाट बेचने के बजाय इन प्लाटों पर स्वयं अस्पताल बनाकर संचालित करने लिए संस्थाओं को दे तो इलाज के खर्च का भार आम जनता पर बहुत कम आएगा। ज्ञापन देने वालों में मंजीत सिंह, साधना सिन्हा, अंजू पुंडीर, हरेंद्र भाटी, आलोक सिंह, सुनील प्रधान, रमेश प्रेमचंदानी, सजल पुंडीर आदि लोग मौजूद थे।
