-जीएल बजाज कॉलेज में आयोजित किया गया था कार्यक्रम
-कार्यक्रम में देशभर के 12 हजार से अधिक लोगों ने लिया था हिस्सा
द न्यूज गली,ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित जीएल बजाज कॉलेज में चल रहा क्वालिटी सर्किल फोरम ऑफ इंडिया (QCFI) का तीन दिवसीय 39 वां राष्ट्रीय अधिवेशन रविवार को समाप्त हो गया। कार्यक्रम में देश के विभिन्न हिस्सों से 12 हजार से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान भारत सरकार के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के संदेश को सुनाया गया। उन्होंने सतत सुधारों, गुणवत्ता चेतना और नवाचार को अपनाने का आह्वान करते हुए इस राष्ट्रीय कन्वेंशन के सफल आयोजन की शुभकामना दी। मुख्य अतिथि योगेश चंद्र मुंजाल, चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर मुंजाल शोआ लिमिटेड, ने कहा कि QCFI उद्योगों में गुणवत्ता के प्रति प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है। जिससे भारतीय उद्योग वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बन रहे हैं। उन्होंने दिल्ली चैप्टर के प्रथम चेयरमैन के रूप में अपने अनुभव साझा किए तथा QCFI के वर्तमान विस्तार और प्रभाव पर प्रसन्नता व्यक्त की। जीएल बजाज कॉलेज के सीईओ कार्तिकेय अग्रवाल ने कहा कि कन्वेंशन की थीम विकसित भारत के स्वप्न को साकार करने में गुणवत्ता, नवाचार और तकनीकी उत्कृष्टता के माध्यम से महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

दिए गए पुरस्कार
राष्ट्रीय अधिवेशन में बेस्ट कोऑर्डिनेटर अवार्ड ई. नागराजन (अशोक लेलैंड), राजन मित्तल (अदानी एनर्जी सॉल्यूशंस),विग्नेश टी. (सुंदरम क्लेटन लिमिटेड) एवं ए. संगीता (गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड) को दिया गया। वर्ल्ड क्लास मैन्युफैक्चरिंग जूसे अवार्ड लेवल-5 जुगनू फूड्स, केसरी फूड्स, टाइटन कंपनी लिमिटेड, वी. आर. एग्रो प्रोसेसर व लेवल-4 अंबाजी फूड्स इंडिया लिमिटेड, ओम राज फूड्स, कृष्णा शाम्या फूड्स एवं रामकृष्णा बेकर्स प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया। QCFI बेस्ट सपोर्टिंग ऑर्गेनाइजेशन अवार्ड अदानी ग्रुप, अहमदाबाद एवं एनटीपीसी लिमिटेड, नई दिल्ली को दिया गया। बेस्ट एसएसआई अवार्ड वीआर एग्रो प्रोसेसर,
बेस्ट सर्विस सेक्टर अवार्ड सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट, अहमदाबाद तथा एप्रिशिएशन अवार्ड सिंधिया कन्या विद्यालय, ग्वालियर को प्रदान किया गया। एक ही यूनिट से सर्वाधिक सहभागिता हेतु पुरस्कार सेल भिलाई स्टील प्लांट को दिया गया। क्वालिटी लीडरशिप अवार्डराजेश कुमार (नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे) एवं सुब्रत कुमार भद्रा, सीएओ टाइटन कंपनी लिमिटेड को दिया गया।

