-जेवर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत दस्तमपुर गांव का मामला, दो सगे भाइयों पर दर्ज हुआ मुकदमा
-जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने लोगों से की अपील खेत में ना जलाएं पराली

द न्यूज़ गली, ग्रेटर नोएडा: ठंड की दस्तक होते ही पराली जलाने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन सख्त रुक अपना रहा है। इसी के तहत जेवर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत दस्तमपुर गांव में पराली जलाने पर दो किसान हेमचंद और जयप्रकाश के खिलाफ जेवर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। यह मुकदमा लेखपाल प्रत्यूष पाठक की तहरीर पर दर्ज हुआ है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि यदि किसी भी व्यक्ति ने खेत में पराली जलाई तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही आगे की भी प्रक्रिया को अपनाया जाएगा।

पूर्व में भी दर्ज हुए मुकदमें
पराली जलाने के मामले में जिला प्रशासन ने अभियान चला रखा है। इसके तहत कई बार किसानों को जागरूक किया गया है। उसके बावजूद खेत में पराली जलाने का सिलसिला लगातार जारी है। प्रशासन की टीम ने जांच में पाया कि दस्तमपुर गांव में किसानों ने खेत में पराली जलाई है। दोनों किसान आपस में भाई हैं। साक्ष्य के आधार पर जिला प्रशासन की टीम ने मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

क्या बोले डीएम
गौतमबुद्ध नगर के डीएम मनीष वर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन पराली जलाने वाले लोगों पर निगरानी बनाए हुए हैं। किसान भाइयों से अपील है कि वह खेत में पराली ना जलाएं। इससे आने वाले दिनों में संकट पैदा हो सकता है। यदि कोई भी व्यक्ति खेत में परली जलाएगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।