-नदी में अभी और पानी छोड़े जाने की संभावना
-काफी लोगों ने पुश्‍ते पर भी बनाया अस्‍थाई ठिकाना

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: हथिनी कुंड से यमुना नदी में छोड़े गए सवा तीन लाख क्‍यूसेक पानी का असर डूब क्षेत्रों में दिखना शुरू हो गया। इसे देखते हुए जिला प्रशासन की टीम पूरी तरह से अलर्ट हो गई है। प्रशासन की टीम ने दिनभर डूब क्षेत्रों में रेस्‍क्यू अभियान चलाया। अभियान के तहत लगभग 200 परिवारों को सुरक्षित स्‍थानों पर पहुंचाया गया है। सभी के लिए प्रशासन ने खाने की व्‍यवस्‍था भी की है। बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए प्रशासन जल्‍द ही कम्‍यूनिटी किचन भी शुरू करेगा। डीएम मेधा रूपम ने भी डूब क्षेत्र में पहुंचकर बाढ़ पीडि़त परिवारों के सदस्‍यों से बात की।

पुश्‍ते पर बनाया ठिकाना
तिलवाड़ा, मोतीपुर, मोमनाथल, सेक्‍टर 150 सहित अन्‍य गांवों के डूब क्षेत्र में बाढ़ का पानी आना शुरू हो गया है। दिल्‍ली-एनसीआर में लगातार बारिश भी हो रही है। ऐसे में अभी पानी और बढ़ने का भी खतरा है। बाढ़ पीडि़त परिवारों को सुरक्षित स्‍थानों पर पहुंचाने के साथ ही उनके सामान व पशुओं को भी सुरक्षित स्‍थानों पर पहुंचा दिया गया है। कुछ परिवारों ने पुश्‍ते पर ही अपना अस्‍थाई ठिकाना बना लिया है। अधिकारियों का कहना है कि टीम लगातार सर्वे कर जांच रही है कि कोई परिवार बाढ़ में न फंसा हो।