-छात्रों का आरोप कॉलेज प्रबंधन ने वार्ता के लिए बुलाया
-वार्ता की बजाए किया दुर्व्यवहार व प्रवेश पर लगा दी रोक
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क के कॉलेजों में छात्रों पर विभिन्न प्रकार से फाइन लगाकर वसूली का खेल रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन किसी न किसी कॉलेज के द्वारा फाइन लगाने का मामला सामने आता रहता है। नया मामला नालेज पार्क स्थित आरबीएमआई कॉलेज का है। कॉलेज ने 10 से अधिक छात्रों पर फाइन लगाया। बाद में फाइन न जमा करने पर छात्रों के कॉलेज कैंपस में प्रवेश पर रोक लगा दी। छात्रों ने मामले का वीडि़यो वायरल किया है।
Greater Noida: फाइन न जमा करने पर नॉलेज पार्क स्थित आरबीएमआई कॉलेज ने छात्रों के प्रवेश पर लगाई रोक। 10 से अधिक छात्रों के प्रवेश पर लगाई रोक। छात्रों ने वायरल किया वीडियो @AKTU_Lucknow @dmgbnagar @CMOfficeUP pic.twitter.com/UHIWR4tonc
— The News गली (@The_News_Gali) April 17, 2025
यह है आरोप
वीडियो में दिख रहा है कि आरबीएमआई कॉलेज के गेट पर लगभग 10 छात्र खड़े हैं। एक छात्र के द्वारा बताया जा रहा है कि कॉलेज ने उन पर हजारों रुपए का फाइन लगाया था। बात करने के लिए छात्रों का कॉलेज बुलाया गया था। छात्रों का कहना है कि बृहस्पतिवार को जब वह कॉलेज पहुंचे तो वार्ता की बजाए उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया। साथ ही कॉलेज कैंपस में प्रवेश पर भी रोक लगा दी। छात्रों ने मामले में नाराजगी जताई है।

