द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: अधिवक्ता परिषद ब्रज गौतमबुद्ध नगर इकाई के द्वारा स्वाध्याय मंडल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जनपद दीवानी एवं फ़ौजदारी बार सभागार गौतमबुद्ध नगर में किया गया। कार्यक्रम के मुख्‍य वक्‍ता  शासकीय अधिवक्ता(फ़ौजदारी) अमित शर्मा थे। उन्‍होंने अधिवक्‍ताओं को NDPS Act की महत्त्वपूर्ण धाराओं एवं प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। NDPS Act के बारे में अधिवक्‍ताओं के द्वारा भी जानकारी साझा की गई। इस अवसर पर अध्‍यक्ष सुरेश बैसोया, शासकी अधिवक्‍ता फौजदारी नितिन त्‍यागी, महामंत्री अनुराग त्‍यागी, जुगेंद्र सहित अन्‍य अधिवक्‍ता मौजूद थे।