– जिला डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में कर रहे थे प्रैक्टिस
– पत्नी को दिया सफलता का श्रेय
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: मेहनत यदि दिल से की जाए तो सफलता मिलती है, इस बात को खेड़ी गांव के अधिवक्ता दीपक तोंगड़ ने सच साबित कर दिया। इंग्लैंड की यूनिवर्सिटी ऑफ द वेस्ट ऑफ इंग्लैंड में इंटरनेशन लॉ में प्रवेश के लिए वह पिछले लंबे समय से मेहनत कर रहे थे। परीक्षा में सफलता मिली और उनका सपना पूरा हुआ। परिवार, गांव के लोगों के साथ ही बड़ी संख्या में अधिवक्ता साथियों ने सफलता पर उन्हें बधाई दी। उन्होंने गांव का नाम रोशन किया। उनका द्वारा समाजसेवा के क्षेत्र में भी कार्य किया जा रहा था। सफलता का श्रेय उन्होंने अपनी पत्नी को दिया।
दो साल से कर रहे मेहनत
इंग्लैंड की यूनिवर्सिटी में एडमिशन पाने के लिए दीपक तोग़ड़ पिछले लगभग 2 साल तैयारी कर रहे थे। पारिवारिक जिम्मेदारी को निभाने व न्यायालय में प्रैक्टिस के बाद समय निकालकर वह परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। दीपक के दो बच्चे हैं। अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने पत्नी को दिया, जिन्होंने अपनी जॉब छोड़ उनका साथ दिया। उनकी पत्नी हिंदी की लेक्चरर हैं, पिछले दो साल से अपनी जॉब छोड़ पारिवारिक जिम्मेदारी संभाल रही थी।
