-उद्यमियों के द्वारा पिछले लंबे समय से की जा रही थी मार्ग बनाने की मांग
-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी अभिषेक पाठक ने किया उदघाटन

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: उद्योग विहार एक्सटेंशन इकोटेक 2 के लिए नव निर्मित मार्ग सोमवार को औद्योगिक इकाईयों के लिए खोल दिया गया। इस मार्ग को बनाने की मांग उद्यमियों के द्वारा पिछले लंबे समय से की जा रही थी। सोमवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी अभिषेक पाठक ने मार्ग का उदघाटन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्‍या में आईआईए के सदस्‍य मौजूद थे। आईआईए चेयरमैन राकेश बंसल और उनकी टीम ने मोमेंटो देकर अधिकारियों को सम्‍मानित किया।

उद्यमियों ने की यह मांग
कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में इस क्षेत्र के उद्यमी पधारे। आईआईए पदाधिकारियों ने ओएसडी अभिषेक पाठक से उद्योग विहार क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट, पार्क एवं गलियों में पौधा रोपण एवं ठोस कूड़े के नियमित निस्तारण करने हेतु प्रार्थना पत्र भी दिया। इस मौके पर आईआईए ग्रेटर नोएडा चेयरमैन राकेश बंसल, राष्टीय सचिव विशारद गौतम, जेड रहमान, जेएस राणा, यशराज खंडेलिया सहित 150 से अधिक उद्यमी मौजूद थे।