-कर्मचारी ने पार्किंग में दिया घटना को अंजाम
-सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की घटना

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट की विभिन्‍न सोसायटी में सामान की डिलीवरी देने के बाद कर्मचारियों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता है। ताजा मामला लॉ रेजिडेंसिया सोसायटी का है। जहां पर सप्लाई देने आए स्विगी के एक कर्मचारी ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। कर्मचारी का नाम रोशन बताया जा रहा है। पीड़ित ने मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई घटना कर्मचारी के द्वारा चोरी की पूरी घटना सोसायटी के बेसमेंट में लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई। जिसमें दिख रहा है कि मोटरसाइकिल खड़ी करने के बाद स्विगी का कर्मचारी पास में खड़ी एक स्कूटी में लगा मोबाइल स्टैंड निकाल लेता है। बाद में स्कूटी से साइड मिरर भी चोरी करता है। चोरी किए गए दोनों समान को वह अपनी मोटरसाइकिल की डिग्गी में रख लेता है। सोसायटी के लोगों ने घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है।