-गांवों में लगभग 86 लाख रुपए से होगा आंगनवाड़ी केंद्रों का निर्माण
-वर्तमान में जिले में हैं लगभग 300 आंगनवाड़ी केंद्र

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सरकार की योजना के तहत ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 8 गांवों को आंगनवाड़ी केंद्र का उपहार दिया है। जहां पर महिलाओं और बच्चों को पोषण व स्वास्थ्य से जुड़ी विभिन्‍न जानकारी दी जाएगी। साथ ही बच्‍चों को शिक्षित भी किया जाएगा। केंद्रों का निर्माण नटों की मढ़ैया, कुलीपुरा, कनरसा, पंचायतन, बुलंदखेड़ा और अन्‍य गांवों में होगा। योजना के तहत निर्माण के लिए निविदा निकालकर प्राधिकरण ने काम भी शुरू करा दिया है।
आंगनवाड़ी केंद्र बनाने की मांग विधायक धीरेंद्र सिंह ने प्राधिकरण अधिकारियों से की थी। अधिकारियों का दावा है कि अगले कुछ माह में निर्माण की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। ज्ञात हो कि जिले में वर्तमान में लगभग 300 आंगनवाड़ी केंद्र संचालित हैं।

यह मिलेगी सुविधा
ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं व बच्चों को पोषण, स्वास्थ्य, परिवार नियोजन सहित अन्य जानकारी देने व 3 से 6 साल तक के बच्‍चों को प्राथमिक शिक्षा का ज्ञान आंगनवाड़ी केंद्रों पर दिया जाता है। कुछ गांव ऐसे हैं जहां पर आंगनवाड़ी केंद्र नहीं हैं। सरकार की योजना व लोगों की सुविधा के लिए विधायक धीरेंद्र सिंह ने उन गांवों में भी आंगनवाड़ी केंद्र बनवाने की मांग ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अधिकारियों के सामने रखी थी। जिसके बाद प्राधिकरण ने अधिसूचित क्षेत्र के उन गांवों में आंगनवाड़ी केंद्र के निर्माण की कार्ययोजना बनाई है, जहां पर अभी इसकी सुविधा नहीं है। आंगनवाड़ी केंद्र पर एक कमरा, बरामदा, रसोई और शौचालय का निर्माण किया जाएगा।आंगनवाड़ी केंद्रों को मुख्यमंत्री बाल वाटिका योजना के रूप में विकसित करने की योजना है।