
-प्राधिकरण की टीम ने मौके पर पहुंचकर हटाया अतिक्रमण
-अतिक्रमण करने वाले कुछ अन्य लोगों पर भी जल्द होगी कार्रवाई
द न्यूज गली, नोएडा: नोएडा में जमीनों के दाम आसमान छू रहे हैं। ऐसे में कुछ लोगों के द्वारा नोएडा प्राधिकरण की बेसकीमती जमीनों पर भी कब्जा किया जा रहा है। मिली शिकायत के बाद प्राधिकरण की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच जांच की। जांच में मिला कि प्राधिकरण की 2100 वर्ग मीटर जमीन पर कब्जा कर अवैध निर्माण किया गया था। प्राधिकरण के दस्ते ने निर्माण को हटा कर अपनी जमीन पर कब्जा कर लिया।
Greater Noida: सलारपुर गांव में प्राधिकरण द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाया गया @OfficialGNIDA pic.twitter.com/ilNo8o60T3
— The News गली (@The_News_Gali) April 8, 2025
21 करोड़ की है जमीन
सलारपुर गांव में प्राधिकरण की अधिसूचित भूमि खसरा नंबर 583 पर चारदीवार कर निर्माण किया गया था। जेसीबी से प्राधिकरण ने पूरे निर्माण को तोड़ दिया। अधिकारियों ने बताया कि यह अवैध कब्जा बिजेंद्र भड़ाना ने किया था। कब्जा की गई जमीन की कीमत लगभग 21 करोड़ रुपए है। अधिकारियों का कहना है कि कुछ अन्य लोगों के द्वारा भी प्राधिकरण की जमीनों पर कब्जा किया गया है। उनके खिलाफ भी जल्द कार्रवाई की जाएगी।