-डेल्टा एक सेक्टर में मौके पर पहुंचकर एसीईओ ने लिया जायजा
-दूषित पानी की शिकायत के लिए जारी किया नंबर
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: अक्सर किसी घटना के बाद ही संबंधित विभाग के अधिकारियों की आंख खुलती है, कुछ ऐसा ही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के साथ भी हुआ है। डेल्टा एक सेक्टरों के घरों में सीवर युक्त पानी पहुंचने से 25 से अधिक लोग बीमार हुए थे। यह मामला दो दिनों से सुर्खियों में छाया हुआ था, जिसे देखते हुए बृहस्पतिवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ सुनील कुमार सिंह ने मौके पर जल विभाग की टीम के साथ जायजा लिया। एसीईओ ने सेक्टर के निवासियों और दूषित पानी की शिकायत करने वालों से बातचीत भी की। सभी ने साफ जलापूर्ति की बात कही। सुनील कुमार सिंह आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों से भी मिले और सेक्टर में जलापूर्ति के बारे में बात की। पदाधिकारियों ने भी संतोष जाहिर किया ।
रैंडम होगी जांच
प्राधिकरण जल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि दूषित पानी की शिकायत करने वालों के घरों से भी सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेज दिया गया है। जिन दो जगहों पर पाइपलाइन में लीकेज और कनेक्शन में दिक्क्त पाई गई थी, उसे भी दुरुस्त कर दिया गया है। प्राधिकरण के जल विभाग ने निवासियों से अपील की है कि ग्रेटर नोएडा एरिया में दूषित जलापूर्ति होने पर वरिष्ठ प्रबंधक जल (9205691408) और प्रबंधक जल (8937024017) के मोबाइल नंबरों पर सूचना अवश्य दें। प्राधिकरण की टीम इसे शीघ्र दुरुस्त कराएगी। वहीं, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने भीं ग्रेटर नोएडा में सभी जगहों से पानी की रैंडम जांच जल्द कराने के निर्देश दे दिए हैं। जल विभाग सभी जगहों से पानी की रैंडम जांच कराने की तैयारी कर रहा है। जिन जगहों पर प्राधिकरण सप्लाई करता है वहां पानी की जांच प्राधिकरण खुद कराएगा और बिल्डर्स सोसाइटियों व आवासीय समितियों में प्रबंधन समिति (बिल्डर या एओए) जांच कराना होगा। जांच रिपोर्ट प्राधिकरण के जल विभाग में जमा कराना होगा।
