-ग्रेटर नोएडा वेस्ट के प्राधिकरण कार्यालय पहुंचे थे लोग
-नाराज लोग गेट बंद कर बैठे धरने पर
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 2 व 3 में विभिन्न समस्याओं के कारण लोगों को आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अपनी समस्याओं को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अधिकारियों के सामने रखने के लिए बड़ी संख्या में सेक्टर के लोग ग्रेटर नोएडा स्थित प्राधिकरण के कार्यालय पहुंचे थे। लोगों का कहना है कि मौके पर अधिकारी नहीं मिले। लोगों ने गेट बंद कर धरना दिया।
काफी देर तक इंतजार करने के बाद लोग वापस लौटने को विवश हुए।
यह है समस्या
सेक्टर में पानी की सप्लाई सही नहीं है, पार्कों की चारदीवारी टूटी हुई है, नालियों की सफाई नहीं होती, विभिन्न स्थानों पर स्ट्रीट लाइट बंद है सहित अन्य समस्याएं हैं। सेक्टर के लोगों का कहना है कि मामले में वार्ता के लिए प्राधिकरण अधिकारियों के साथ वार्ता होनी थी लेकिन अधिकारी नहीं आए। लोगों ने नारेबाजी कर अपना विरोध दर्ज कराया। इस अवसर पर चौधरी उदयवीर, विनोद कसाना, सत्यवीर नेता, रविंद्र भाटी, मंतवीर, गजराज, गजेंद्र खारी, नीरज खारी, रविंदर चौधरी, श्याम सिंह चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद थे।
