द न्यूज़ गली, नोएडा: स्कूलों को बम से उड़ने की धमकी भरे मेल आने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले कुछ माह के दौरान 6 स्कूलों में धमकी भरे मेल आ चुके हैं। शुक्रवार सुबह एक बार फिर धमकी भरा मेल प्राप्त हुआ है। यह मेल नोएडा के शिव नादर स्कूल को मिला है। सूचना के बाद पुलिस, डॉग स्क्वायड व अन्य एजेंसी जांच में जुट गई है। सुरक्षा को देखते हुए स्कूल प्रबंधन ने अभिभावकों को मैसेज भेज कर स्कूल बंद करने की घोषणा की है।

सुबह आया मेल
शिव नादर स्कूल को धमकी भरा मेल शुक्रवार सुबह प्राप्त हुआ। जब तक स्कूल प्रबंधन को मेल की जानकारी हुई छात्र स्कूल पहुंच चुके थे और कक्षाओं का संचालन शुरू हो रहा था। स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही स्कूल को बंद करने की सूचना अभिभावकों को भी भेज दी। सूचना मिलने के बाद तत्काल पुलिस की टीम स्कूल पहुंची और एक-एक स्थान पर जांच की जा रही है। ज्ञात होकि 2 दिन पूर्व भी नोएडा के चार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक स्कूल के 9 वीं कक्षा के छात्र को गिरफ्तार किया था। छात्र ने पुलिस को बताया था कि उसका स्कूल जाने का मन नहीं था इस कारण उसने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल भेजा था। दोबारा धमकी का मेल आने की जांच में पुलिस जुट गई है।