-आबकारी विभाग ने अपने स्तर से शुरू की तैयारी
-रेस्टोरेंट बार संचालकों को आबकारी विभाग ने दिया निर्देश
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नए साल के जश्न का लोगों को बेसब्री से इंतजार होता है। इसमें युवा वर्ग के लोगों की संख्या ज्यादा होती है। युवा अपनी-अपनी टीम के साथ देर रात तक नए साल का जश्न मनाते हैं। पार्टी के साथ-साथ बार में भी जमकर जाम झलकते हैं। नए साल पर बार में जाम झलकाने का इंतजार करने वाले युवाओं के लिए खबर अच्छी नहीं है। ऐसे युवा जिनकी उम्र 21 वर्ष से कम है बार में उन्हें प्रवेश नहीं मिलेगा। जिला आबकारी विभाग ने इस संबंध में बैठक के बाद मॉल में रेस्टोरेंट बार का संचालन करने वाले लोगों को कड़े निर्देश जारी कर दिए हैं। निर्देश का उल्लंघन बार संचालकों को भारी पड़ सकता है।
रेस्टोरेंट बार संचालकों के साथ हुई बैठक
क्रिसमस एवं नववर्ष आयोजन को देखते हुए जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने गार्डन गैलेरिया मॉल में स्थित समस्त रेस्टोरेंट बार संचालकों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। नए वर्ष पर पार्टी आयोजन के संबंध में सभी को निर्देश दिया गया। कहा गया कि सभी प्रचलित ब्रांडो की उपलब्धता सुनिश्चित करें। परिसर में सीसीटीवी कैमरे चल रहे हैं या नहीं इसकी जांच कर ली जाए और यह सुनिश्चित करें कि उनके यहां पर कम से कम एक माह का बैकअप स्टोरेज सुरक्षित है। निर्देशित किया गया कि 21 वर्ष से कम आयु के लोगों का प्रवेश वर्जित रहेगा। लाइसेंस शर्तों के अनुसार अनुज्ञापित परिसर में मदिरा का भंडारण सुनिश्चित करें एवं बार नियमावली में दिए गए प्राविधानों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें। किसी भी ग्राहक द्वारा विवाद की स्थिति में तत्काल स्थानीय थाना एवं क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक को सूचना दें। संचालकों ने आबकारी अधिकारी के सामने अपनी समस्याएं भी रखीं। उनका उचित निराकरण करने का आश्वासन दिया गया।