-नॉलेज पार्क के कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया में आई तेजी
-झूठी बातों से छात्रों को फंसा रहे है जाल में
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क के कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया ने रफ्तार पकड़ ली है। तमाम कोर्स में प्रवेश कराने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में छात्र नॉलेज पार्क पहुंच रहे हैं। छात्रों की पहली पसंद नॉलेज पार्क के नामी कॉलेज हैं, लेकिन वहां पर सभी छात्रों को प्रवेश पाने में सफलता नहीं मिल रही है। जिसका प्रमुख कारण है छात्रों का पास प्रतिशत। कम पास प्रतिशत वाले छात्रों को लुभाने के लिए नामी कॉलेजों के बाहर छोटे कॉलेजों के दलालों ने डेरा डाल दिया है।
मनपसंद ब्रांच में प्रवेश का ऑफर
छोटे कॉलेजों ने अपने दलालों को नामी कॉलेजों के गेट पर तैनात कर दिया है। नामी कॉलेजों के द्वारा कम पास प्रतिशत के आधार पर जिन छात्रों को प्रवेश देने से मना किया जा रहा है दलालों की निगाह उन पर टिक रही है। दलालों के द्वारा अपने कॉलेजों में मनपसंद ब्रांच में छात्रों को प्रवेश का ऑफर दिया जा रहा है। साथ ही छात्रों को कम फीस, अच्छा प्लेसमेंट व अन्य सुविधाओं का भी ऑफर दिया जा रहा है। छात्रों को फंसाने में दलालों को सफलता भी मिल रही है।

