-कार्यालय स्‍थानांतरित किए जाने की सूचना से नाराज थे अधिवक्‍ता
-मांग के समर्थन में दो दिन से हड़ताल पर हैं एसोसिएशन के सदस्‍य

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: गामा दो सेक्‍टर में स्थित उप निबंधन कार्यालय को जल्‍द ही किसी और स्‍थान पर स्‍थानांतरित किए जाने की सूचना से एडवोकेट एंड डीड राइटर्स वेलफेयर एसोसिएशन में नाराजगी थी। एसोसिएशन के सदस्‍य चाहते थे कि कार्यालय को कहीं और स्‍थानांतरित न किया जाए। मांग के समर्थन में एसोसिएशन के सदस्‍य अध्‍यक्ष महेश नागर के नेतृत्‍व में हड़ताल पर हैं। इससे करोड़ों रुपए की रजिस्‍ट्री का कार्य प्रभावित हो रहा था। सरकार को राजस्‍व का नुकसान हो रहा था। एआईजी ने मौके पर पहुंचकर आश्‍वासन दिया कि कार्यालय कहीं और स्‍थानांतरित नहीं होगा।

जारी रहेगा प्रदर्शन
सहायक महानिरीक्षक द्वितीय ब्रिजेश कुमार ने एसोसिएशन के सदस्‍यों को आश्‍वासन दिया कि कार्यालय यहां से कहीं और स्‍थानांतरित नहीं होगा, इसकी कोई योजना भी नहीं है। उन्‍होंने कहा कि कार्यालय को स्‍थानांतरित करने की जो सूचना चल रही है वह गलत है। कार्यालय को कहीं और स्‍थानांतरित करने का आश्‍वासन मिलने के बाद एडवोकेट एंड डीड राइटर्स वेलफेयर एसोसिएशन अश्‍वस्‍त हुआ। अध्‍यक्ष महेश नागर का कहना है कि जब तक हमारी मांग पूर्ण रूप से नहीं मानी जाती है तब तक अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। इस अवसर पर वरिष्‍ठ अधिवक्‍ता मुकेश शर्मा, बीपीएस नागर, अनिल भाटी, दीपक शर्मा, विजय शर्मा, रोहताश शर्मा, राहुल वर्मा, कुलदीप भाटी सहित अन्‍य लोग मौजूद थे।