-रिपोर्ट आने के बाद खुल गई सभी की आंखे
-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पहले ही लगा चुका है 25 लाख जुर्माना

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: अजनारा होम्‍स सोसायटी के पानी की जांच रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट में साफ-साफ लिखा है कि उपयोग के लिए पानी असंतोषजनक है। पानी की जांच सोसायटी के लोगों ने एक निजी एजेंसी से कराई थी। रिपोर्ट आने के बाद सोसायटी के लोगों की आंख खुल गई है। रिपोर्ट सोसायटी के ग्रुप पर वायरल हो रही है। रिपोर्ट को देखकर सोसायटी के लोगों ने सोसायटी में सप्‍लाई होने वाली पानी के उपयोग से दूरी बना ली है। सोसायटी के लोगों का कहना है कि प्राधिकरण ने अपने स्‍तर से भी पानी की जांच कराई है। उस रिपोर्ट के भी आने का इंतजार है।

यह हुई थी घटना
लगभग एक सप्‍ताह पूर्व सोसायटी में सप्‍लाई होने वाले पानी को पीने से बड़ी संख्‍या में सोसायटी के लोग बीमार हो गए थे। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर लोगों की जांच की थी। साथ ही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जल विभाग की टीम ने भी जांच की थी। शुरुआती जांच में मिला था कि जिस टंकी से पानी सप्‍लाई हो रहा था उसमें गंदगी थी। प्राधिकरण ने सोसायटी प्रबंधन पर 25 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया था।