द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: उत्‍तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर हो रहे उप चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए समाजवादी पार्टी ने रणनीती बना ली है। प्रचार-प्रसार की जिम्‍मेदारी आस-पास जिले के मजबूत जिलाध्‍यक्षों को भी दी जा रही है। इसी क्रम में गाजियाबाद सीट पर प्रचार प्रसार के लिए उन्‍होंने गौतमबुद्धनगर के जिलाध्‍यक्ष सुधीर भाटी पर भरोसा जताया है। निर्देश दिया है कि वह अपनी पूरी टीम के साथ पार्टी प्रत्‍याशी के प्रचार की जिम्‍मेदारी संभाले। टीम के साथ गाजियाबाद पहुंचकर सुधीर भाटी ने‍ जिम्‍मेदारी संभाल ली है।

सपा ने सिंह राज जाटव को बनाया है प्रत्‍याशी
गाजियाबाद सीटी पर समाजवादी पार्टी ने सिंह राज जाटव को प्रत्‍याशी बनाया है। उप चुनाव में प्रचार- प्रसार को लेकर अपने मजबूत नेताओं और कार्यकर्ताओं को विधानसभावार जिम्मेदारी सौंप रही है। इसी क्रम में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर जनपद गौतमबुद्ध नगर के जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी को अपनी पूरी टीम सहित गाजियाबाद विधानसभा सीट पर चुनाव प्रचार प्रसार की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। जिसका प्रमुख कारण है कि सुधीर भाटी के पास मजबूत टीम है। गाजियाबाद विधानसभा सीट की सीमा जनपद गौतमबुद्धनगर से लगी है, इसलिए सपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार की जिम्मेदारी जनपद गौतमबुद्धनगर के नेताओं और कार्यकर्ताओ पर होगी।