-सपा नेता मोहित नागर के घर पहुंचे अखिलेश यादव
-सरकार बनने पर किसानों के हित में पहला शासनादेश जारी करने का वादा

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: पूर्व मुख्‍यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव बृहस्‍पतिवार को सपा नेता मोहित नागर के आवास धूम मानिकपुर गांव व प्रशांत भाटी के आवास पाली गांव पहुंचे। बड़ी संख्‍या में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनसे मुलाकात की। उन्‍होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से चुनाव की तैयारियों में पूरी तरह से जुटने का आहवान किया। अखिलेश यादव ने कहा कि किसानों के साथ अन्‍याय हो रहा है। प्राधिकरण द्वारा अधिग्रहित जमीन की एवज में मिलने वाले 10 प्रतिशत प्‍लाट के लिए किसानों को प्राधिकरण कार्यालय का चक्‍कर लगाना पड़ रहा है। प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर किसानों को 10 प्रतिशत जमीन देने का पहला अध्‍यादेश जारी किया जाएगा। छात्रों के हित में मोहित नागर के द्वारा किए जाने वाले कार्य को उन्‍होंने सराहा।

यूजीसी पर कही बड़ी बात
एक सवाल के जवाब में अखिलेश यादव ने कहा कि कानून ऐसा होना चाहिए कि दोषी बचे न और निर्दोष के साथ अन्‍याय न हो। संविधान में ही लिखा है कि किसी के साथ भेदभाव नहीं कर सकते हैं। कहा कि मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला सबको स्‍वीकार करना होगा। उन्‍होंने दादरी में बड़ा सरकारी अस्पताल खोलने का वादा किया। कहा ग्रेटर नोएडा के कॉलेजों में देश के विभिन्‍न हिस्‍सों से लाखों की संख्‍या में छात्र पढ़ने के लिए आते हैं। छात्रों के हित की आवाज को समाजवादी छात्र सभा के मोहित नागर अपनी टीम के साथ प्रमुखता से उठाते रहते हैं। कहा कि छात्रों के साथ अन्‍याय नहीं होने दिया जाएगा।