-प्रतियोगिता में छात्र व छात्राओं की टीम ने दिखाया हुनर
-प्रतियोगिता की विजेता टीमों को किया गया पुरस्कृत
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: डॉ एपीजे अब्दुल कलाम इंटर-टेक्निकल यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स फेस्ट 2024-25 (एकेटीयू ज़ोनल फेस्ट) का दो दिवसीय आयोजन गालगोटियास कॉलेज नालेज पार्क में किया गया। प्रतियोगिता में गौतमबुद्ध नगर के 24 कालेजों के 1622 प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कई प्रतियोगिता में टीमों के बीच कांटे का मुकाबला हुआ। प्रतियोगिता में एनआइईटी कालेज की टीम नौ गोल्ड के साथ ओवरआल विजेता बनी। सभी प्रतियोगिता की विजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया।
प्रतियोगिता की विजेता टीम
गलगोटियाज कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की बॉस्केटबॉल महिला वर्ग की टीम, 800 मीटर दौड़ में पुरुष वर्ग की टीम, बैडमिंटन में भी पुरूष वर्ग की टीम प्रथम स्थान पर रही। जीएल बजाज की पुरुष वर्ग की टीम 200 मीटर की दौड़ में, थ्रो में महिला वर्ग की टीम, डिस्कस थ्रो में भी महिला वर्ग की टीम, वालीबॉल में महिला वर्ग की टीम, बैडमिंटन में महिला वर्ग की टीम, खो-खो में पुरूष वर्ग की टीम प्रथम स्थान पर रहीं। नोएडा इन्स्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग की महिला वर्ग की टीम सौ मीटर दौड़ में, पुरूष वर्ग की टीम चार-सौ मीटर दौड़ में, 4*100 रिले दौड़ में महिला और पुरुष वर्ग दोनों टीम, लंबी कूद में महिला वर्ग, शॉर्ट-पुट में पुरुष वर्ग की टीम, जैवलियन में महिला और पुरुष वर्ग की दोनों टीमें और कब्बडी में महिला वर्ग की टीम प्रथम स्थान पर रहीं। ग्रेटर नोएडा इन्स्टीट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की महिला वर्ग की टीमें दो सौ, चार सौ और आठ सौ मीटर की दौड़ में, पुरूष वर्ग की टीम डिस्कस थ्रो में प्रथम स्थान पर रहीं।
जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है खेल
गलगोटिया कालेज के चेयरमैन सुनील गालगोटिया व सीईओ डाक्टर ध्रुव गालगोटिया ने विद्यार्थियों से कहा कि खेल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह हमें स्वस्थ रखने के साथ-साथ मानसिक, शारीरिक और सामाजिक विकास का भी माध्यम है। खेलने से हमारे शरीर की शक्ति बढ़ती है और हम तंदरुस्त रहते हैं। इसके साथ ही, खेलों से हमें विज्ञान, मनोविज्ञान, संघटना, अनुशासन और नैतिकता की महत्वपूर्ण शिक्षाएं भी प्राप्त होती हैं।