-देर रात 3 बजे एक कंपनी में लगी भयंकर आग
-पास की 3 अन्‍य कंपनियों को फायर कर्मचारियों ने बचाया

द न्‍यूज गली, नोएडा: नोएडा फेज-दो कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक कंपनी में देर रात लगभग 3 बजे आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही देर में पूरी कंपनी में फैल गई। गाजियाबाद के 2 फायर वाहनों सहित कुल 15 फायर वाहनों ने लगभग 5 घंटे की कड़ी मशक्‍कत के बाद आग पर काबू पाया। आग के कारण कंपनी में रखा लाखों रुपये का सामान जल गया। अधिकारियों का कहना है कि सूचना समय पर मिलती तो कंपनी में रखा काफी माल जलने से बचाया जा सकता था।

https://x.com/The_News_Gali/status/1890647957990429121

ऐसे बची तीन कंपनी
सी-44 फेज दो में सती पॉलीप्‍लास्‍ट कंपनी है। जहां पर प्‍लास्टिक के दाने से प्‍लास्टिक का बैग बनाया जाता है। चीफ फायर ऑफीसर प्रदीप कुमार ने बताया कि कंपनी में रात लगभग 3 बजे आग लगी। कंपनी के कर्मचारियों ने आग लगने की सूचना देर से दी। जिले के साथ ही गाजियाबाद से भी फायर वाहन बुलाने पड़े। साथ ही कुछ निजी कंपनियों से भी फायर वाहन बुलाए गए। जिस कंपनी में आग लगी थी उसके पास में तीन अन्‍य कंपनियां भी थीं। तीनों कंपनियों में आग लगने का खतरा पैदा हो गया था। काफी मशक्‍कत के बाद अगल-बगल की तीनों कंपनियों को आग से बचाया जा सका।