-एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव ने क्रेडाई के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक
-फ्लैट खरीदारों के नाम रजिस्ट्री जल्द करने के दिए निर्देश

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: अमिताभ कांत समिति से लाभ लेने वाले बिल्डर प्रोजेक्टों में अपंजीकृत फ्लैटों की रजिस्ट्री जल्द कराने के मकसद से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव ने बृहस्पतिवार को क्रेडाई व बिल्डरों के साथ बैठक की। एसीईओ ने बिल्डरों को फ्लैट खरीदारों की शीघ्र रजिस्ट्री कराने के निर्देश दिए। बिल्‍डरों को चेतावनी दी गई कि यदि अब उन्‍होंने रजिस्‍ट्री कराने में विलंब किया तो अमिताभ कांत समिति से प्राप्त सुविधा को वापस ले लिया जाएगा। साथ ही बिल्डरों से कहा गया है कि यदि कोई खरीदार रजिस्ट्री कराने नहीं आ रहा, उनका आवंटन निरस्त करने का अंतिम नोटिस जारी करें।

1431 फ्लैटों की रजिस्ट्री शेष
अमिताभ कांत समिति से लाभ पाने वाले नौ परियोजनाओं में 1431 फ्लैटों की रजिस्ट्री बाकी है। इनकी तरफ से बकाया धनराशि भी जमा करा दी गई है। प्राधिकरण की तरफ से ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट और रजिस्ट्री की अनुमति भी दे दी गई है, फिर भी इन परियोजनाओं में रजिस्ट्री अटकी हुई है। इन फ्लैटों की रजिस्ट्री कराने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने क्रेडाई व बिल्डरों के साथ बैठक करने और रजिस्ट्री शुरू के निर्देश दिए। एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को प्राधिकरण के बोर्ड रूम में बैठक की, जिसमें ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बिल्डर विभाग की मैनेजर स्नेहलता के अलावा क्रेडाई से सेक्रेटरी निखिल हवेलिया व मनीष गुप्ता और बिल्डर प्रतिनिधि आदि शामिल हुए। एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव ने क्रेडाई और बिल्डरों के साथ बैठक में साफ कहा कि बिल्डर इन फ्लैटों की रजिस्ट्री शीघ्र कराएं। अन्यथा अमिताभ कांत समिति से प्राप्त सुविधा को वापस ले लिया जाएगा।