-अध्यक्ष का आरोप महासचिव नहीं कराना चाह रहे हैं चुनाव
-महासचिव ने कहा अध्यक्ष कर रहे हैं मनमानी
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सेक्टरों में आरडब्ल्यूए का चुनाव मूंछ की लड़ाई बनता जा रहा है। चुनाव को लेकर सेक्टरों में आए दिन विवाद की स्थिति बनती रहती है। नया विवाद अल्फा दो सेक्टर में सामने आ रहा है। सेक्टर के आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष व महासचिव ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए हैं। अध्यक्ष का आरोप है कि महासचिव चुनाव नहीं कराना चाह रहे हैं, जबकि महासचिव का आरोप है चुनाव को लेकर अध्यक्ष ने उनके साथ कोई वार्ता नहीं की। दोनों के बीच सहमति बनवाने को लेकर समिति के सदस्यों ने प्रयास शुरू कर दिया है।
यह है विवाद
आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष संजय कसाना ने सेक्टर में चुनाव कराने के लिए 7 सितंबर को आम सभा की बैठक बुलाई है। बैठक मैसेज उन्होंने सोशल मीडिया पर डाला। महासचिव एनपी सिंह ने अगले ही दिन मैसेज डाला कि अध्यक्ष ने बिना महासचिव से परामर्श लिए ही आम सभा की बैठक बुलाने का मनमाना निर्णय ले लिया। इसको लेकर विवाद की स्थिति बन गई है। संजय कसाना का कहना है कि मौजूदा आरडब्ल्यूए का कार्यकाल 2026 में समाप्त हो रहा है। संजय का कहना है कि उन्होंने पहले ही यह घोषणा की थी कि न्यायायल में चल रहा आरडब्ल्यूए का केस जिस दिन समाप्त हो जाएगा चुनाव की घोषणा कर देंगे। केस समाप्त हुए दो माह हो चुके हैं, इसे देखते हुए चुनाव पर चर्चा के लिए आम सभा की बैठक बुलाई गई है। उनका आरोप है कि महासचिव चुनाव नहीं कराना चाह रहे हैं। महासचिव एनपी सिंह का कहना है कि अध्यक्ष ने बिना उनसे वार्ता किए ही आम सभा की बैठक बुला ली। उन्होंने एक मैसेज भी जारी किया है, जिसमें कहा है कि 7 सितंबर को वह शहर में नहीं हैं। बैठक की अगली तिथि जल्द घोषित की जाएगी।
