-एनआईईटी परिवार से दोबारा जुड़ने पर छात्रों ने व्यक्त की खुशी
-कॉलेज में बिताए पलों को छात्रों को किया साझा
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित एनआईईटी कॉलेज ने एलुमनाई मीट का भव्य आयोजन किया। मीट में कॉलेज से पूर्व में शिक्षा ग्रहण कर चुके छात्रों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। एलुमनाई मीट में काफी छात्र लंबे समय बाद दोबारा मिले। एनआईईटी परिवार से दोबारा जुड़ने पर छात्रों ने खुशी व्यक्त की। कॉलेज से शिक्षा ग्रहण करने के बाद के सफर को छात्रों ने बयां किया।
यादें की ताजा
एजुमनाई मीट नेटवर्किंग, ज्ञान साझा, करियर संवाद व पूर्व छात्रों की जीवन यात्राओं का संगम रहा। छात्रों ने कॉलेज में बिताए पलों व अपने अनुभव को साझा किया। कॉलेज के पदाधिकारियों ने छात्रों के साथ चर्चा की और जीवन में उनकी सफलता के बारे में जाना। पदाधिकारियों ने कहा कि यह आयोजन केवल एक पुनर्मिलन नहीं था, बल्कि यह संस्थान व उसके छात्रों के बीच दीर्घकालिक सहयोग व पारस्परिक विकास की दशा में एक सशक्त पहल है।


