-अमेरिका में चल रही वर्ल्ड पुलिस गेम में देश के लिए जीता स्वर्ण पदक
-पहले भी जीत चुके हैं दो स्वर्ण पदक
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: अमेरिका में 27 जून से 7 जुलाई तक चल रही वर्ल्ड पुलिस गेम में देश का प्रतिनिधित्व करते हुए गौतम बुद्ध नगर के जमालपुर गांव निवासी राजेश भाटी ने स्वर्ण पदक जीता। उनके जीत की सूचना मिलने के साथ ही पूरे जिले में हर्ष व्याप्त हो गया। बड़ी संख्या में लोगों ने फोन कर उन्हें बधाई दी। रंजीत पहलवान ने बताया कि राजेश भाटी ने 2015 में अमेरिका के वर्जीनिया शहर में हुई वर्ल्ड पुलिस गेम में दो गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। साथ ही एशिया में भी गोल्ड मेडल जीता है और भारत कुमार उत्तर प्रदेश केसरी का खिताब जीत चुके हैं।
सीआईएसफ़ में हैं सब इंस्पेक्टर
अमेरिका के बर्मिंघम शहर में हुई प्रतियोगिता में राजेश भाटी ने 79 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है। क्वार्टर फाइनल में उन्होंने आयरलैंड के फूंस को 9-2, और सेमीफाइनल में कनाडा के डेबिट को 8-3 से हराया। फाइनल मुकाबले में राजेश ने अमेरिका के पहलवान जेम्स को 11-6 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। राजेश भाटी के दादा स्वर्गीय चरण सिंह भी पहलवान रहे थे और अखाड़ा चलाते थे। पिता यशवीर भाटी खेल कोटे से एमपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत थे। राजेश के बड़े भाई अंतरराष्ट्रीय पहलवान राजेंद्र पहलवान रेलवे में टी टी के पद पर कार्यरत हैं। सांसद डाक्टर महेश शर्मा, राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर, दादरी विधायक तेजपाल नागर, एमएलसी नरेंद्र भाटी, चतर सिंह गुरु, योगी भाटी, वनीष प्रधान, जितेंद्र भाटी, परीक्षित नागर, ब्लॉक प्रमुख ईश्वर पहलवान, अंतरराष्ट्रीय पहलवान राजेंद्र भाटी, रविंद्र भाटी, बिजेंद्र भाटी, रवि गुर्जर, सत्तन यादव, चमन कसाना, जयवीर नागर, अमित भाटी, बोबू पहलवान, ब्रजेश भाटी, पवन भाटी लोगों ने उन्हें बधाई दी।
