-10 गोलियां मारकर की गयी थी हत्या
-हत्याकांड को अंजाम देने वाला आरोपी गिरफ्तार
द न्यूज गली, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के अमेठी हत्याकांड के मुख्य आरोपी चंदन वर्मा को STF नोएडा यूनिट ने गिरफ्तार कर लिया गया है। अमेठी के शिवरतनगंज इलाके में पती-पत्नी और दो बेटियों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले चंदन वर्मा को पुलिस ने ज़ेवर टोल प्लाजा गौतम बुद्ध नगर से गिरफ़्तार किया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस कर रही है।
SC/ST एक्ट के तहत कराई गयी थी शिकायत
शुरूआती जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि सुनील की पत्नी ने 18 अगस्त को रायबरेली में चंदन वर्मा के खिलाफ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अधिनियम, 1989 और छेड़छाड़ के तहत एफआईआर दर्ज कराई थी। शिकायत में यह भी लिखा गया था कि अगर उसे कुछ भी होते है तो चंदन वर्मा उस सब के लिए जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।
क्या था मामला
दरअसल, उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में गुरूवार को एक ही परिवार की 10 गोलियां मारकर हत्या कर दी गयी थी। परिवार में शिक्षक पति-पत्नी और दो बेटीयां शामिल थे। परिवार रायबरेली का रहने वाला था। परिवार अहोरवा भवानी चौराहे के पास एक किराए के मकान में रहते था। घटना की जांच के लिए 5 टीमें लगाई गई थी। पुलिस के द्वारा हुई जांच पड़ताल में चंदन वर्मा नामक आरोपी का नाम सामने आया था। पुलिस के मुताबिक 18 अगस्त को पत्नि ने चंदन वर्मा के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया था।