द न्यूज गली, नोएडा: सेक्टर 39 कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कार चालक की लापरवाही से बुजुर्ग प्रापर्टी डीलर की जान चली गई। मामले में मृतक के बेटे ने अनहोनी की आशंका जताई है। पुलिस हत्या व हादसा दोनों कोण से मामले की जांच कर रही है।
पीड़ित बेटे ने की पुलिस से शिकायत
पुलिस को दी गई शिकायत में सेक्टर 108 में रहने वाले मोहित ने कहा है कि उनके पिता सुरेश कुमार बुजुर्ग थे। उनकी उम्र 65 वर्ष के करीब थी। वह प्रापर्टी डीलर थे। वह अपनी कार से घर से हनुमान मंदिर गए थे। लौटने में देरी होने पर मोहित ने पिता के मोबाइल पर कई कॉल की पर फोन नहीं उठा। रात साढ़े दस बजे के करीब जब फिर से मोहित शर्मा ने अपने पिता के मोबाइल पर कॉल की तो फोन पुलिस ने उठाया। तब पता चला कि उसके पिता सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मोहित जब अस्पताल पहुंचा उसके पिता की मौत हो चुकी थी। सुरेश के सिर समेत शरीर के अन्य हिस्से में चोट लगी थी और खून भी बहा था। ऐसे में पीड़ित बेटे ने मामले में आशंका जाहिर की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामले में आरोपी कार चालक अर्जित को नामजद करते हुए उसके खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया है।
