-आनंद आश्रय सोसायटी में बीच में ही बंद हो गई लिफ्ट
-सोसायटी के लोगों ने मेंटेनेंस विभाग के प्रति जताई नाराजगी
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के सेक्टर फाई 2 स्थित आनंद आश्रय सोसायटी में दूसरी व तीसरी मंजिल के बीच में लिफ्ट अटक गई। लिफ्ट में एक बुजुर्ग महिला फंस गई। महिला ने अलार्म बजाने के साथ ही लिफ्ट का दरवाजा पीटकर शोर मचाया। शोर की आवाज सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने चॉबी से लिफ्ट खोलने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुए, बाद में लोहे की रॉड व डंटे की मदद से लिफ्ट का गेट खोलकर महिला को बाहर निकाला गया। ब्लक प्रेशर की मरीज होने के कारण महिला की सांस फूल गई।
लोगों ने जताई नाराजगी
सोसायटी में रहने वाली एक महिला लिफ्ट से जा रही थी। अचानक ही लिफ्ट दूसरी व तीसरी मंजिल के बीच में ही रुक गई। महिला ने कुछ देर इंतजार किया और बाद में शोर मचाया। गेट खोलने में लगभग 20 मिनट का वक्त लगा। इस दौरान बुजुर्ग महिला की हालत खराब हो गई। सोसायटी के लोगों का कहना है कि लिफ्ट का मेनटेनेंस नियमित रूप से नहीं कराया जाता है। इस कारण कई बार लिफ्ट रुकने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
