द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : दादरी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बोड़ाकी गांव के समीप जंगल में स्थित एक जर्जर मकान में चल रही अवैध पटाखा फैक्ट्री का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर करीब 1500 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री, तैयार/अधबने पटाखे और निर्माण में प्रयुक्त उपकरण जब्त किए हैं।

गुपचुप तरीके से चल रही थी फैक्ट्री
पुलिस को गोपनीय सूत्रों से सूचना मिली थी कि बोड़ाकी गांव के पास एक लंबे समय से खाली पड़े मकान में बिना लाइसेंस पटाखों का निर्माण हो रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने छापा मारा और वहां से तीन आरोपियों रामलखन (33 वर्ष), आजाद (20 वर्ष) निवासी गाजियाबाद और राजेंद्र (19 वर्ष) निवासी बहराइच को मौके से गिरफ्तार कर लिया।

दीपावली को लेकर कर रहे थे तैयारी
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे आगामी दीपावली पर्व के मद्देनज़र पिछले दो हफ्तों से पटाखों का निर्माण कर रहे थे। फैक्ट्री में सुरक्षा के कोई इंतज़ाम नहीं थे। विस्फोटक रसायन खुले में रखे गए थे, जिससे हल्की सी चिंगारी या गर्मी से बड़ा हादसा हो सकता था।

खतरनाक रसायनों और उपकरणों का जखीरा बरामद
तलाशी के दौरान पुलिस को मौके से बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और उपकरण मिले। बरामद सामग्री में 1004 किलो तैयार पटाखे (अनार) 100 बोरी अधबनी नलकी पटाखे, 53.6 किलो मैग्नीशियम पाउडर, 74.8 किलो स्मैक लेस पाउडर, 68.4 किलो कटन पाउडर, 37.9 किलो टीआई पाउडर, 29.4 किलो सिल्लीकेट, अन्य रसायन, गोंद, POP, इलेक्ट्रिक कांटा, स्प्रे मशीन, दाब मशीनें आदि उपकरण शामिल है।