-निराला ग्रीन शायर सोसायटी में हुई घटना
-नाराज लोगों ने फूड विभाग में की मामले की शिकायत
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की निराला ग्रीन शायर सोसायटी में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के बाद लोग नाराज हो गए। जिसका कारण था कार्यक्रम के बाद लोगों को वितरित किए गए लड्डू में कीड़ा निकलना। जिन लोगों ने लड्डू
नहीं खाए थे उन्होंने फेंक दिए और जिन्होंने खा लिए थे उनका मन खराब हो गया। लड्डू का वितरण मेंटेनेंस टीम के द्वारा किया गया था, इस कारण लोगों में टीम के प्रति नाराजगी व्याप्त हो गई।
फूड विभाग में की शिकायत
सोसायटी में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का शानदार आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने तालियां बजाकर कार्यक्रम को सराहा। लड्डू में कीड़ा निकलने के बाद पूरे कार्यक्रम पर पानी फिर गया। जानकारी के बाद किसी भी व्यक्ति ने लड्डू नहीं खाया। सोसायटी के नाराज लोगों ने लड्डू में कीड़ा निकलने की शिकायत फूड विभाग के अधिकारियों से की है। मेंटेनेंस टीम ने जिस दुकान से लड्डू खरीदे थे फूड विभाग की टीम वहां से सैंपल लेकर जांच के लिए भेजेगी।
