-स्टेडियम में पग-पग पर होगी सीसीटीवी की नजर
-मिलक लच्छी, रोजा जलालपुर सहित अन्य गांवों में कराए जाएंगे विकास कार्य
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: शहीद विजय सिंह पथिक स्पोट्स स्टेडियम में समय-समय पर अंतरर्राष्ट्रीय स्तर के खेलों का आयोजन होता रहता है। स्टेडियम में विभिन्न व्यवस्थाएं दुरुस्त न होने के कारण खिलाडियों के साथ ही दर्शकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसे देखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की योजना बनाई है। स्टेडियम में लगभग 2 करोड़ रुपए से विकास कार्य कराए जाएंगे। जिसमें विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी लगाने के साथ ही बिजली सब स्टेशन, डीजी सेट, फ्लड लाइट, भोजन व शौचालय ब्लाक में लाइट के साथ ही अन्य कार्य कराएं जाएंगे।
गांवों में विकास
प्राधिकरण ने सेक्टर के साथ ही गांवों में भी विकास कार्य कराने की योजना बनाई है। सेक्टर गामा एक में चार दीवारी का बचा हुआ कार्य, सेक्टर ईकोटेक 11 में जलापूर्ति लाइन बिछाने का काम, सेक्टर 16 सी में नाली सफाई व अन्य कार्य कराए जाएंगे। साथ ही खेरा चौगानपुर गांव में प्ले ग्राउंड का विकास कार्य, रायपुर बांगर में शमसान घाट व कब्रिस्तान में शेड, मिलकलच्छी, रोजा जलालपुर व रोजा याकूबपुर व अच्छेजा गांव में विभिन्न कार्य का तीन वर्ष तक अनुरक्षण कार्य, कुलेसरा के पुस्ता रोड पर लाइट लगाने के साथ ही अन्य गांवों में भी विकास कार्य कराने की योजना बनी है।
