-कुछ सप्‍ताह पूर्व बैठक कर सोसायटी के लोगों ने 27 जनवरी से धरने पर बैठने की दी थी चेतावनी
-नाराज लोगों ने एनबीसीसी ऑफिस के सामने शुरू किया धरना

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट की आम्रपाली ड्रीम वैली-2 सोसायटी के नाराज लोगों ने पूर्व में दी गई चेतावनी के अनुरूप 27 जनवरी से एनबीसीसी ऑफिस के सामने धरना शुरू कर दिया। यह धरना लंबे समय बाद भी सोसायटी में सुविधाएं न मिलने के विरोध में किया जा रहा है। धरने पर बैठे सोसायटी के लोगों ने एनबीसीसी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सोसायटी में सुविधाएं न मिलने की नाराजगी उनके चेहरे पर साफ नजर आई। सोसायटी के लोगों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी धरना जारी रहेगा।

यह है आरोप
सोसायटी के लोगों का कहना है कि आधी-अधूरी सुविधाओं के साथ सोसायटी को हैंडओवर कर दिया गया। आलम यह है कि टॉवरों में लोग रह रहे हैं और लिफ्ट बंद पड़ी है। ऐसे में लोगों को कई-कई मंजिल तक सीढ़ी से जाना पड़ता है। नियमित रूप से पानी की सप्‍लाई नहीं हो रही है। स्‍वीमिंग पूल व क्‍लब हाउस नहीं बनाया गया है। निर्माण की गुणवत्‍ता इतनी घटिया है कि विभिन्‍न स्‍थानों पर प्‍लास्‍टर गिर रहा है। मकानों में सीलन आ रही है। लोगों का कहना है कि पूर्व में कई बार व्‍यवस्‍थाओं को दुरुस्‍त करने की मांग की जा चुकी है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।