
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : जिले में दिन निकलते ही पुलिस व बदमाशों के बीच दो जगह मुठभेड़ हो गई। पहली मुठभेड़ सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में हुई जबकि दूसरी सेक्टर 63 कोतवाली क्षेत्र में हुई। सेक्टर 63 क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में एक बदमाश के गोली लगी जबकि दूसरे को कांबिंग के दौरान धर दबोचा गया।
वाहन चोर को लगी गोली
थाना सुरजपुर पुलिस द्वारा मोजरबियर गोल चक्कर पर चेकिंग की जा रही थी, तभी सामने से एक बिना नंबर प्लेट लगी मोटर साइकिल पर एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया जिसे पुलिस द्वारा रूकने का इशारा किया गया तो मोटर साइकिल सवार व्यक्ति जान से मारने की नियत से पुलिस पर फायर करते हुये रेलवे लाइन के किनारे बनी सडक पर भागने लगा। जिस पर पुलिस पार्टी द्वारा उक्त बदमाश का पीछा करते हुये आत्मरक्षार्थ की गयी। जवाबी कार्यवाही में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जिसकी पहचान इमरान निवासी ग्राम नाहल थाना मसूरी जिला गाजियाबाद उम्र 31 वर्ष के रूप में हुयी। आरोपी के कब्जे से एक तमंचा .315 बोर, 1 खोखा कारतूस, 2 जिंदा कारतूस एवं घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद हुई है। बदमाश के खिलाफ 14 आपराधिक केस दर्ज है।
मोबाइल लुटेरे से हुई मुठभेड़
सेक्टर 63 कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाशों की धर पकड़ हुई है। एक बदमाश के पुलिस की गोली लगी है। उसकी पहचान निलेश चैहान के रूप में हुई है। वह जिला फर्रुखाबाद का रहने वाला है। घायल बदमाश के मोबाइल से 4 मोबाइल बरामद किए गए है। इसके अलावा बदमाश के साथ आदित्य कुमार को मौके से कांबिंग के दौरान पकड़ा गया है।