-ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट की पैरामाउंट इमोशंस सोसायटी का हाल
-सर्विस रोड़ पर एक-एक फीट तक हो गए हैं गड्ढे

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया था कि सड़कों को पूरी तरह से गड्ढा मुक्‍त बनाया जाए। कई माह पूर्व दिए गए आदेश के बाद भी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों की नजर ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट की पैरामाउंट इमोशंस सोसायटी के पास से गुजर रही सर्विस रोड़ पर नहीं पड़ी है। आलम यह है कि सर्विस रोड़ पूरी तरह से गड्ढों में तब्‍दील हो गई है। सड़क पर पानी भर जाने के बाद वाहन चालकों को गड्ढों का पता ही नहीं चलता है। ऐसे में दो पहिया वाहन चालकों व पैदल यात्रियों को आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

लोगों का फूटा दर्द
सर्विस रोड़ के आस-पास कई अन्‍य सोसायटी भी है। सभी सोसायटी के लोग सर्विस रोड़ से होते हुए ही मुख्‍य सड़क पर आते हैं। ऐसे में सोसायटी से निकलते ही लोगों का सामना गड्ढों में तब्‍दील हो चुकी सड़क से होता है। लोगों का कहना है कि गड्ढों की गहराई का अंदाजा न होने के कारण कई बार दो पहिया वाहन चालक गिर कर चोटिल हो चुके हैं। कई बार शिकायत के बाद भी सड़क सही नहीं हो रही है। लोगों ने सड़क का वीडियो व फोटो बना सोशल मीडिया पर डालकर अधिकारियों से व्‍यवस्‍था में सुधार करने की गुहार लगाई है।