-विभाग के द्वारा जिले में छह दुकानों के लिए निकाला गया था आवेदन
-छह दुकान के लिए आए 750 से अधिक आवेदन से मिले चार करोड़ रुपये

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: दीपावली से पहले आबकारी विभाग की झोली भर गई है। झोली में लगभग चार करोड़ रुपये आए हैं। यह पैसे विभाग के द्वारा जिले में निकाली गई मात्र 6 दुकानों के लिए आए आवेदन से मिले हैं। दुकानों का आवंटन लाटरी के माध्‍यम से होगा। लाटरी की प्रक्रिया डीएम कार्यालय में 16 अक्‍टूबर को दिन में लगभग एक बजे होगी। लाटरी में सुरक्षा को देखते हुए डीएम कार्यालय में पुलिस बल तैनात रहेगा।

आवेदन के लिए जमा पैसे नहीं मिलते वापस
जिले में शराब की बढ़ती मांग को देखते हुए दुकानों की संख्‍या बढ़ाने पर विचार किया गया था। सर्वे के बाद छह नई दुकानों के लिए आवेदन निकाले गए। जिसमें देशी शराब की दो, अंग्रेजी की तीन व एक मॉडल शाप है। देशी शराब के लिए आवेदन शुल्‍क 40, अंग्रेजी के लिए 50 व मॉडल शाप के लिए 60 हजार रुपये है। लाटरी में यदि किसी की दुकान न निकले तो यह आवेदन शुल्‍क वापस नहीं होता है। छह दुकानों के लिए विभाग को 750 से अधिक आवेदन प्राप्‍त हुए। राजस्‍व के रूप में आवेदन से लगभग चार करोड़ रुपये मिले हैं। जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि लाटरी में जिस व्‍यक्ति को दुकानों का आवंटन होगा उसे तीन दिन के अंदर दुकान के लाइसेंस की पूरी फीस जमा करनी होगी।