-नोएडा के सेक्‍टर 62 में स्थित राज होम्‍स पीजी की घटना
-छात्रा के साथी ने बाहर खड़े होकर बनाया वीडियो

द न्‍यूज गली, नोएडा: नोएडा व ग्रेटर नोएडा में पीजी संचालकों की दबंगई समय-समय पर सामने आती रहती है। नया मामला नोएडा के सेक्‍टर 62 स्थित राज होम्‍स पीजी का है। वहां पर रहने वाली छात्रा ने पीजी छोड़ने के बाद जब सिक्‍योरिटी मनी वापस मांगी तो पीजी संचालक एक महिला ने उसके साथ मारपीट की। पीजी के बाहर खड़े छात्रा के साथी ने घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

वापस नहीं करते हैं पैसा 
नोएडा व ग्रेटर नोएडा में बड़ी संख्‍या में कॉलेज हैं। इन कॉलेजों में पढ़ने के लिए देश के कोने-कोने से लाखों की संख्‍या में स्‍टूडेंट आते हैं। कॉलेजों के हास्‍टल में रहने के साथ ही बड़ी संख्‍या में स्‍टूडेंट विभिन्‍न स्‍थानों पर बने पीजी में भी रहते हैं। पीजी संचालकों के द्वारा स्‍टूडेंट से सिक्‍योरिटी मनी भी ली जाती है। नियम के तहत जब स्टूडेंट पीजी छोड़ते हैं तो सिक्‍योरिटी मनी वापस करनी पड़ती है। काफी कॉलेज प्रबंधक व पीजी संचालक यह पैसा वापस नहीं करते हैं। नोएडा के पीजी में भी कुछ ऐसा ही हुआ। सिक्‍योरिटी मनी का पैसा मांगने पर छात्रा के साथ मारपीट की गई।