-बृहस्‍पतिवार को विधायक तेजपाल नागर ने किया शिलान्‍यास
-सड़क निर्माण शुरू होने पर ग्रामीणों ने जताया विधायक का आभार

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: दादरी विधानसभा के कलोंदा-गेसुपुर मार्ग के निर्माण की मांग ग्रामीणों के द्वारा विधायक तेजपाल नागर से की गई थी। विधायक द्वारा किए गए प्रयास के बाद सड़क निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई। बृहस्‍पतिवार को तेजपाल नागर ने कलोंदा–गेसुपुर मार्ग के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया यह मार्ग लगभग 2.31 किलोमीटर लंबा होगा, जिस पर 538.52 लाख की लागत आएगी। सड़क बनने से प्रतिदिन हजारों ग्रामीणों को सुविधा मिलेगी। सड़क का निर्माण कार्य शुरू होने पर ग्रामीणों ने विधायक का आभार जताया।

आवागमन में होगी सुविधा
इस अवसर पर तेजपाल सिंह नागर ने कहा कि क्षेत्र के समग्र विकास के लिए सड़कों का सुदृढ़ होना अत्यंत आवश्यक है। यह मार्ग बनने से स्थानीय नागरिकों को आवागमन में सुविधा मिलेगी, साथ ही क्षेत्र की आर्थिक एवं सामाजिक गतिविधियों को भी गति प्राप्त होगी। सरकार की मंशा है कि प्रत्येक गांव को बेहतर सड़क सुविधा से जोड़ा जाए। स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि यह सड़क वर्षों से क्षेत्र की आवश्यकता थी, जिसके निर्माण से अब आवागमन सुगम होगा और विकास को नई दिशा मिलेगी। इस अवसर पर धीर राणा, नरेंद्र प्रधान, अशोक कुमार, प्रदीप मंगल, शूरवीर गहलोत, सूबेदार किशनपाल सिंह, उमेश चेयरमैन, कैप्टन रामभूल सिंह, प्रमोद शर्मा, जगपाल सिंह, सुखवीर सिंह, प्रेमपाल सिंह, दिनेश सिंह सहित अन्‍य लोग मौजूद थे।