-रात में टहल रहे युवक पर कुत्‍ते ने किया हमला
-हमले में युवक घायल, सोसायटी के लोग हुए नाराज

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट की गौर सिटी में आवारा कुत्‍तों के द्वारा लोगों पर हमला करने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। देर रात लगभग 12 बजे गौर सिटी 2 की 11 एवेन्‍यू में आवारा कुत्‍ते ने एक युवक पर हमला कर दिया। युवक रात के वक्‍त सोसायटी में पैदल टहल रहा था। डर के कारण कुत्‍ते के पास बैठा एक व्‍यक्ति वहां से हट गया। हमले में युवक घायल हुआ है। हमले की घटना वहां पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।

पहले भी हुए हैं हमले
सोसायटी में आवारा कुत्‍तों के द्वारा पहले भी कुछ लोगों में हमला किया गया था। हमले में वह लोग भी घायल हो गए थे। इस कारण सोसायटी के लोगों में आवारा कुत्‍तों को लेकर नाराजगी व्‍याप्‍त थी। आवारा कुत्‍ते के द्वारा दोबारा किए गए हमले के बाद सोसायटी के लोग फ‍िर से नाराज हो गए हैं। डर के कारण लोग आवारा कुत्‍तों के पास से नहीं गुजरते हैं। लोगों ने आवारा कुत्‍तों की समस्‍या से निजात दिलाने की मांग की है।