-कर्मचारियों ने दूसरी चॉबी से फ्लैट खोलने का किया प्रयास
-फ्लैट के ऊपर सीसीटीवी लगा देखकर अलर्ट हुए कर्मचारी

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट की गौर सिटी सेवन एवेन्‍यू सोसायटी का एक वीडि़यो सोशल मीडि़या पर वायरल हो रहा है। जिसमें दिख रहा है कि सफाई करने वाले दो कर्मचारी दूसरी चॉबी से फ्लैट का गेट खोलने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन वह फ्लैट का गेट खोलने में सफल नहीं होते हैं। फ्लैट के ठीक ऊपर सीसीटीवी लगी देखकर दोनों कर्मचारी सतर्क हो जाते हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पूरे मामले की जांच चल रही है।

यह बात आई सामने
सीसीटीवी में दिख रहा है कि सफाई करने वाले दो कर्मचारी चॉबी लगाकर एक फ्लैट का गेट खोलने का प्रयास कर रहे हैं। जैसे ही उनकी नजर सीसीटीवी पर जाती है वह सतर्क हो जाते हैं। आगे जाने के बाद दोबारा उसी फ्लैट पर वापस आते हैं। सोसायटी के लोगों ने बताया कि पूछने पर पता चला है कि कर्मचारियों को 7 वें फ्लोर पर जाना था लेकिन वह 4 फ्लोर पर पहुंच गए थे। कर्मचारियों के पास जिस फ्लैट की चॉबी थी उस फ्लैट के मालिक से जानकारी करने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।